Top Newsदेशमध्य प्रदेशशिक्षा
दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन

ग्वालियर 08 अक्टूबर 2022/ मुख्य आरक्षक (अनुसचिवीय) बी.आर.टी. बैच संख्या 20 सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर के कुल 15 मुख्य आरक्षक (अनुसचिवीय) सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षणार्थिओं का भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार को क्वाटरगार्ड, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर में किया गया । श्री संजय सिंह गहलोत, महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, टेकनपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त मुख्य आरक्षक (अनुसचिवीय) प्रशिक्षणार्थियों की शपथ परेड का निरीक्षण किया तथा शपथ दिलाई। इसके अलावा सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक तथा प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकगण भी उपस्थित हुए ।
उपरोक्त 15 प्रशिक्षणार्थियों को सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में योग्य अनुदेशको द्वारा 24 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया जिसमे आउटडोर विषय जैसे , शारीरिक दक्षता, ड्रिल, हथियारों की सिखलाई व फायर एवं खेल-कूद तथा इंन्डोर प्रशिक्षण के विषय जैसे भारतीय संविधान, शासकीय सेवा से संबंधित विभिन्न नियम (CrPC& IPC),मानवाधिकार, सूचना का अधिकार, समाज कल्याण, कानून व्यवस्था, व्यक्तित्व विकास व मानव व्यवहार व कंप्यूटर का अध्ययन कराया गया है । इन मुख्य आरक्षको को कठिन बुनियादी प्रशिक्षण देकर एक सामान्य नागरिक से कुशल व प्रशिक्षित लिपिक के रूप में ढाल दिया है ।
प्रशिक्षणार्थियों का प्रदर्शन, टर्नआउट एवं जोश देखने लायक था । उपरोक्त प्रशिक्षणार्थियों में से निम्नलिखित प्रशिक्षणार्थी पूरे बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों / विषयों में सर्वोत्तम कैडेट चुने गये, जिनको मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया ।
S/No Regt No. Rank Name Unit/HQr Disciplines
1 170402554 मुख्य आरक्षक (अनुसचिवीय) अमित कुमार 97वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल आलराउंड प्रथम
2 120509728 मुख्य आरक्षक (अनुसचिवीय) मनोज सिंह 38वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल आलराउंड द्वितीय
3 221280012 मुख्य आरक्षक (अनुसचिवीय) शुभम रंधावा 29वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल फायरिंग, शारीरिक दक्षता एवं ड्रिल में सर्वोत्तम
मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देकर कहा कि आपका स्मार्ट टर्नआउट एवं ड्रिल, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर में प्राप्त किये गये उच्च दर्जे के व्यावसायिक प्रशिक्षण व आत्मविश्वास को दर्शाता है । आपके प्रदर्शन का स्तर व प्रशिक्षण में दी गई शिक्षा को देखकर प्रतीत होता है कि अपनी लगन, मेहनत, समर्पण एवं कठिन परिश्रम की बदौलत आप सीमा सुरक्षा बल का नाम रोशन करेंगे।
मुख्य अतिथि ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर इन प्रशिक्षणार्थियों के गौरवान्वित माता-पिता को भी बधाई दी जिनकी प्रेरणा एवं त्याग की बदौलत ये सभी इस मुकाम पर पहुँचे हैं, साथ ही सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर के अनुदेशकों की समर्पित टीम को भी बधाई दी जिन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को एक निर्भीक, साहसी एवं कार्य कुशल लिपिक बनाने में अथक परिश्रम किया है।
अन्त में मुख्य अतिथि ने पुनः सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनकी शानदार शपथ परेडऔर बुनियादी प्रशिक्षण के सफल समापन पर हार्दिक बधाई दी एवं साथ ही सीमा सुरक्षा बलपदस्थ बटालियन / मुख्यालय में उनके सुनहरे एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।