Top Newsउत्तर प्रदेशदेश
बारावफात, महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिये इटावा पुलिस रही अलर्ट

इटावा-बारावफात, महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिये इटावा पुलिस रही अलर्टजनपदीय कानून व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद व पुलिस उपाधीक्षक विवेक जावला और शहर कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी द्वारा मनाई जाने वाली बारावफात, महर्षि वाल्मीकि जयंती अन्य आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने व जनपद की कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाए रखने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ आबादी क्षेत्रों, चौराहों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए आम लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।