Top Newsमध्य प्रदेश

जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान समारोह चयनित छात्रों का 25 दिसम्बर को होगा सम्मान

मुरेना-जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान समारोह 25 दिसम्बर को होने जा रहा है ।
प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक श्री रविन्द्र जी जैन (जमूसर वाले) भोपाल द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास द्वारा समाज की उभरती हुई उदयीमान, होनहार, प्रतिभाशाली बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार 25 दिसम्बर 2022 को किया जा रहा है ।
समारोह में जैसवाल जैन समाज के उन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने सत्र 2021-22 में कक्षा 10वीं में 85% अथवा कक्षा 12वीं में 80% या अधिक अंक प्राप्त किये हैं । साथही जिन छात्रों ने IIT, PMT, CPMT, CS, IIM, MBA, GMAT, CLAT, PG medical, UPSC, State PSC, PhD, MPhil, प्रशासनिक अधिकारी अथवा किसी भी शासकीय सेवा में चयन अथवा शिक्षा, खेल या किसी भी क्षेत्र में कोई विशेष उपलब्धि/सम्मान हासिल की हो ।
समारोह के संयोजक श्री सुरेशचंद जैन एवं श्री रूपेश जैन दिल्ली ने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 01 नबम्बर 2022 है । जो छात्र-छात्राएं उपरोक्तानुसार योग्यता रखते हैं वे अतिशीघ्र अपना पंजीयन कराएं । कार्यक्रम स्थल की सूचना से समय रहते सभी को अवगत कराया जाएगा । सम्मान समारोह में चयनित सभी छात्रों को उनकी योग्यतानुसार स्वर्ण पदक, रजत पदक, लैपटॉप के साथ साथ शील्ड, स्मृति चिन्ह, बैग, पैन, डायरी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है । सभी चयनित छात्र छात्राओं को मार्गव्यय के साथ साथ आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है । इस अवसर पर बहुरंगीन स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाता है । जिसमें सभी प्रतिभाशाली बच्चों का परिचय प्रकाशित किया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close