Top Newsमध्य प्रदेश

ग्वालियर शहर से जुड़े ग्रामीण वार्डों में विकास कार्यों की श्रृंखला जारी रहेगी – श्री कुशवाह

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने वार्ड-63 की विभिन्न बस्तियों में किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

ग्वालियर 07 अक्टूबर 2022/ ग्वालियर शहर में शामलि हुए नए वार्डों की बस्तियों में भी सरकार ने शहर के पुराने वार्ड की तर्ज पर विकास कार्यों की श्रृंखला शुरू की है, जो लगातार जारी रहेगी। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह शहर के वार्ड 63 के अंतर्गत स्थित मदनपुरा व जमाहर में विकास कार्यों का भूमि पूजन करने पहुँचे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने की।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने शुक्रवार को मदनपुरा बस्ती में पानी के निकास के लिये लगभग 44 लाख 31 हजार रूपए की लागत से बनने जा रही नाली की आधारशिला रखी। साथ ही ग्राम जमाहर में लगभग 45 लाख 73 हजार रूपए लागत के दो नालों का भूमिपूजन भी उन्होंने महापौर के साथ किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने दोहराया कि शहर के नए वार्डों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा मदनपुरा के श्मशान घाट की बाउण्ड्रीवॉल व टीनशेड का निर्माण भी जल्द कराया जायेगा। इसी तरह जमाहर में उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी जल्द ही भूमिपूजन होगा। श्री कुशवाह ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का लाभ उठाने का आह्वान भी किया।
महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने कहा कि ग्वालियर शहर के विकास के लिये हम सब दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करेंगे। साथ ही कहा कि शहर से जुड़े ग्रामीण वार्डों के विकास में भी नगर निगम की ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती उमा शिव सिंह यादव तथा सर्वश्री प्रेम सिंह राजपूत, नरेन्द्र किरार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close