Top Newsमध्य प्रदेश
हम इस वर्ष भी भर्ती करेंगे 120, एम बी बी एस स्टूडेंट्स- डीन डॉ दिनेश उदेनिया

दतिया : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय , के अधिष्ठाता, डॉ दिनेश उदेनिया को, नेशनल मेडिकल कमीसन दिल्ली की तरफ से आज पत्र प्राप्त हुआ जिसमें , शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया को एम बी बी एस ,के चौथे रिन्यूअल, के लिए अर्थात पांचवे बैच को भर्ती करने की अनुमति दी गई है ।
इस अवसर पर डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है , क्यों कि हम इस वर्ष भी 120 एम बी बी एस, स्टूडेंट्स को भर्ती करेंगे।
इस अनुमति के आने से सभी चिकित्सा शिक्षकों और स्टाफ में हर्ष व्याप्त है।
उपरोक्त जानकारी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हेमंत जैन ने दी है।