Top Newsमध्य प्रदेश

“मन चौपाल अभियान” के अंतर्गत मनोरोग विभाग द्वारा जनसंपर्क का तीसरा सोपान आज ग्राम पंचायत डगरई में

माननीय अधिष्ठाता महोदय प्रोफेसर डॉ दिनेश उदैनिया के दिशा निर्देशन में “विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह” 04 से 10 अक्टूबर के उपलक्ष्य में आज दिनांक 07 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत डगरई में मानसिक रोग विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, दतिया द्वारा “मन चौपाल अभियान” के तीसरे चरण में मनोरोगो के बारे में जनसंपर्क और प्रचार प्रसार किया गया | जहां विभागाध्यक्ष डॉ कपिल देव आर्य एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. अमृता चौहान ने मानसिक समस्याएं जैसे कि सिरदर्द, मानसिक अवसाद, घबराहट, चिड़चिड़ापन, नींद ना आना और बच्चों से संबंधित मानसिक बीमारियां जैसे,ए डी एच डी (बच्चों मैं चंचलता एवं ध्यान न देने ) मंद बुद्धि के बच्चों के बारे में महिलाओं को अवगत कराया | इसके साथ ही मानसिक रोग विभाग का सीनियर रेजिडेंट डॉ राजेश सिंह, एवं नर्सिंग ऑफिसर विनोद यादव, ने भी ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को मानसिक समस्याओं से जुड़े मिथक और भ्रांतियों के बारे में अवगत कराया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close