Top Newsमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् दतिया से 325 तीर्थ यात्री रामेश्वरम् के लिए रवाना

दतिया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् जिले के 325 तीर्थ यात्राी विशेष ट्रेन से गुरूवार को रामेश्वरम् की यात्रा के लिए रेल्वे स्टेशन दतिया से रवाना हुए। इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों के परिजन एवं नाते रिश्तेदार, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकािरयों ने तीर्थ यात्रियों को पुष्पगुच्छ देकर रामेश्वरम् की यात्रा के लिए रवाना कर उनके सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकांमनाएं दी। नगर पालिका परिषद दतिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला ने विशेष तीर्थ यात्री ट्रेन को दतिया में हरी झण्ड़ी दिखाकर रामेश्वरम् के लिए रवाना किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, नगर पालिका के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सैना, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय सहित अधिकारीगण एवं तीर्थयात्रियों के परिजन आदि उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् विशेष ट्रेन से जिले के 325 तीर्थ आज रामेश्वरम् की यात्रा के लिए रवाना हुए है। यह ट्रेन रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा उपरांत 11 अक्टूबर को वापिस दतिया पहुंचेगी। बताया कि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के कुशल प्रबंधन के चलते यह दतिया का सौभाग्य है कि आज 19 दिन के अंदर दूसरी ट्रेन जिले के तीर्थ यात्रियों को लेकर रामेश्वरम् के लिए रवाना हुई है। योजना के तहत् इसके पूर्व पहली तीर्थ यात्री वाराणसी की यात्रा पर भी गए थे।