Top Newsमध्य प्रदेश

हेलमेट नहीं लगाया तो होगी सख्त कार्रवाई, पेट्रोल भी नहीं मिलेगा,

यातायात प्रभारी सूबेदार दीपक साहू ने हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की समझाइश,

दतिया।सड़क दुघर्टनाओ से होने वाली मौत को रोकने और सुरक्षित यातायात के लिए पुलिस मुख्यालय ने कड़े आदेश जारी कर दिए है। हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। हेलमेट को लेकर पूरे प्रदेश में सख्ती दिखेगी। इस आशय का निर्देश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किया गया है।हेलमेट लगाकर वाहन चलाने और सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाने के नियम का शक्ति के साथ पालन कराने के वरिष्ठ कार्यालय से मिले निर्देश के बाद यातायात पुलिस हरकत में आ गई है, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य वं एसडीओपी सुश्री प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन बुधवार को यातायात थाना सूबेदार प्रभारी दीपक साहू के साथ सड़क पर उतर कर वाहन चालकों को समझाइश देते दिखाई दिए।
उनके द्वारा मोटरसाइकिल एजेंसियों, रतन मेघा माल, लकी ढाबा, अब्बास ढाबा और पेट्रोल पंपों पर संचालकों और वाहन चालकों को रोक रोक कर हेलमेट पहनकर वाहन चलाने और सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने के लिए कहां। इस दौरान यातायात का नियम का पालन नहीं करनी पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत भी लोगों को दी गई। यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दीपक साहू ने बताया कि पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं प्रदान करने के निर्देश भी संचालकों को दिए जा रहे हैं, बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है इसका पालन यदि नहीं किया गया तो हमारे द्वारा शक्ति के साथ इसका पालन करवाया जाएगा। वही हेलमेट पहने वाले वहान चालकों को होटल, ढाबे पर भोजन करने जाते हैं तो 5 प्रतिशत छूट दी जाएगी।इस दौरान यातायात पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close