Top Newsमध्य प्रदेश

गृह मंत्री ने बरादरी का शिलान्यास एवं दशहरा मिलन समारोह में शिरकत की

दशहरा का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है - डॉ. मिश्रा

दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज बुघवार को माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर के सामने 83.53 लाख की राशि से नवनिर्मित होने वाली बरादरी (स्वागत द्वार) का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। तत्पश्चात् गृह मंत्री ने स्थानीय गहोई वाटिका पहुंचकर दशहरा मिलन समारोह में शिरकत की।कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दशहरा मिलन समारोह के अवसर पर आये सभी पार्षद, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्हानें ने सभी लोगों को इस त्यौहार की बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन हमें बुराईयों को छोड़कर अच्छाई के रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close