Top Newsमध्य प्रदेश
आज विश्व हिंदू परिषद ने मनाया शस्त्र पूजन कर दशहरा

दतिया संघ कार्यालय विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने आज संघ कार्यालय पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया जिसमें बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अपने शस्त्रों के साथ संघ कार्यालय में उपस्थित हुए और वहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर शस्त्र पूजन किया जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव उपस्थित रहे एवं साथ राघवेंद्र सिंह परिहार,
जिला मंत्री मनोज धाकड़, बजरंग दल जिला संयोजक सुमित आर्य, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष प्रणय पांडे , अजय राज मुख्य रूप से उपस्थित रहे खगेन्द्र जी ने दशहरे पर शस्त्र पूजन की महत्वता पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा दशहरा पर शस्त्र पूजन हिंदू समाज में आत्मबल मजबूत करना है उन्होंने कहा की देश कि सीमाओं पर विदेशी आक्रमण पर सेना पूरी तरह से निगरानी कर रही है लेकिन देश के अंदर जो देश विरोधी ताकते हैं उनसे हमें निपटना है क्योंकि जब देश की सेना सीमा पर लड़ रही होगी तव देश के अंदर देश विरोधी ताकते गृह युद्ध का प्रयास करेंगी उस समय हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होगा क्योंकि उस समय हमें उन देश विरोधी ताकतों को उनकी देश विरोधी मानसिकता का विरोध करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा ओर बंजरग दल एक ऐसा संगठन है जो पूरे हिन्दू समाज को एकजुट करके देश विरोधी ताकतों को मूहं तोड़ जवाब देगा
मुख्य रूप उपस्थित रहे
रामविहारी दांगी,विक्रम दागी, मैथलीशरण, आशूतोश मिश्रा, बल्लेदागी,अवधेश,बंटी, जगत शर्मा, प्रवीण भोडेले,आकाश,रवि कोरी,सोमू मिश्रा, सिद्स्र ,आदि