Top Newsमध्य प्रदेश
सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निगवाल ने सहरिया परिवार के घर पहुंचकर पत्तल में किया भोजन, परिवार के सदस्यों ने उनकी खूब प्रशंसा की

दतिया।राष्ट्रपिता महत्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सेवढ़ा अनुभाग के ग्राम मरसैनी बुजुर्ग में एसडीएम सेवढ़ा अनुराग निगवाल ने सहरिया जनजाति परिवार के बीच पहुंचकर उनकी समस्यायें सुनीं और उन्होंने इस दौरान परिवार के सदस्यों के बीच बैठकर पत्तल में भोजन कर सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की। जानकारी के मुताबिक चर्चा में सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निगवाल ने कहा कि सहरिया परिवार से मुलाकात कर उनी परेशानियों को जान और परिवार सदस्यों के साथ पत्तल में भोजन करने को अपना सौभाग्य मानते हुए एसडीएम ने कहा कि भोजन के वक्त बात करने से परिवार का मन हल्का हो जाता है और सुख दुख बातें वह शेयर करते हैं। मुलाकात के दौरान सहरिया परिवार के वृद्धजनों ने एसडीएम को खुश रहने का आशीर्वाद दिया और उनकी खूब प्रशंसा भी की