Top Newsमध्य प्रदेश

नवरात्र के अंतिम दिन देवी मंदिरों पर उमड़ी आस्था, रतनगढ़, विजय काली माता,खैरी माता, रामगढ़ वाली माता पर चढ़ाए मिन्नत के जवारे

मन्दिरों श्रद्घालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए पुलिस की चाक चौबंद इंतजाम रहे

दतिया।शरदीय नवरात्र के अंतिम दिन नवमी को जिले के देवी मंदिरों पर पूरे दिन हवन पूजन व कन्या भोज के कार्यक्रम हुए।रतनगढ़ माता मंदिर, विजय काली माता मंदिर,खैरी माता, रामगढ़ वाली माता मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने मिन्नत के जवारे अर्पित किए। मंगलवार को नवरात्र पर जिले के प्रमुख देवी मंदिरों पर आस्था का सैलाव उमड़ा, वही पंडालों में विराजी दुर्गा मां का विसर्जन श्रद्घालुओं ने धूमधाम से किया। प्रसिद्घ रतनगढ़ माता मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने मंदिर पहुंचकर मिन्नत के जवारे देवी मां को अर्पित किए। मेले में पहुंचने वाले श्रद्घालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। शहर के प्राचीन विजय काली माता मंदिर पर सुबह से महिलाओं की भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close