Top Newsमध्य प्रदेश
प्रतिवर्ष प्रगति करें मेला, यही कामना- घनश्याम सिंह विधायक

दतिया। मेला प्रतिवर्ष प्रगति करे। देवी माता से यही प्रार्थना है कि सेंवढ़ा क्षेत्र में खुशहाली आए, सुख सम्रद्धि और आपसी भाईचारा बढ़े। मुझे मेले में आमंत्रित किया, सम्मानित किया यह गर्व की बात हैं। यह विचार सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दिगुवां में हार की माता मंदिर पर आयोजित वार्षिक मेला एवं दंगल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कही।उन्होंने कहा कि पिछले साल मेला आयोजन में ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन की मांग की थी। आपकी मांग को पूरा करते हुए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। विधायक घनश्याम सिंह ने अखाड़े में कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने आए पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल शुरू कराया। कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्यों ने विधायक श्री सिंह का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।