Top Newsमध्य प्रदेश
राज्य सरकार ने 15 वर्षो के दौरान किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिए – मंत्री डॉ. मिश्रा
गृह मंत्री ने स्वामित्व योजना के तहत् 22 हजार 650 से अधिक हितग्राहियों को अधिकार अभिलेखों का किया वितरण

दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि 15 वर्षो के दौरान राज्य सरकार ने किसानों के हित में अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है। जिसमें स्वामित्व योजना के तहत् ऐसे हितग्राही जिनके पास जमीन थी लेकिन अधिकार पत्र (मालकिना हक) नही थे। उन्हें आज अधिकार अभिलेखों का वितरण किया गया है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गहोई वाटिका में आयोजित स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख एवं वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिले के 22 हजार 650 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेखों का वितरण किया।