Top Newsमध्य प्रदेश

शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बृद्धजनो को जरूर दिलाये: – सुश्री पूजा विजयवर्गीय न्यायाधीश

दतिया|जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बाल प्रगति शिक्षण संस्थान (नवांकुर संस्था) के सयुक्त तत्वाधान में गांधी जयंती के अवसर पर संस्थान के कार्यालय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के प्रारंभ में संस्थान संचालक सुदीप तिवारी द्वारा शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में विशेष न्यायाधीश पूजा विजयवर्गीय उपस्थित रहीं एवं शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेविका अनुराधा तिवारी द्वारा की गई की। शिविर में मुख्य अतिथि महोदय सुश्री पूजा विजयवर्गीय न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि देश को आजादी मिले 75 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। महात्मा गांधी ने जो सपना देखा था, उसे पूरा करनें के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मप्र राज्य सेवा प्राधिकरण कार्य कर रहा है। जिसका उद्देश्य आम जनों में योजनाओ के प्रति जागरूकता लाना है। इस दौरान सुदीप तिवारी द्वारा कहा गया कि कहा कि विधिक साक्षरता के लिए राष्ट्रीय विधिक, राज्य विधिक तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना की गई है, जिसका उद्देश्य मुकदमे बाजी पर रोक लगाना है। उन्होंने कहा आम जन अपनी समस्याओं का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से आपसी सुलह-समझौता के माध्यम से निपटाए। लोक अदालत में हुए फैसले में किसी की हार-जीत नहीं होती है। इस दौरान शिविर में मौजूद लोगों द्वारा उपस्थित अतिथियों से कानूनी सलाह एवं जानकारी भी दी गई शिविर का संचालन चंद्रकांत तिवारी एवं आभार प्रदर्शन पीएलव्ही सत्येन्द्र दिसोदिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रमेश पाठक, कृष्णकांत तिवारी, किशन यादव, मयंक पाठक, केशव तिवारी, राघवेन्द्र अहिरवार, लक्ष्मण अहिरवार, ध्रुव तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close