Top Newsमध्य प्रदेश

गृह मंत्री ने लायस नायक स्वर्गीय अनिल यादव के निवास पर पहुंचकर व्यक्त की शोक संवदेना

दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने भारतीय सेना में लायस नायक के पद पर पदस्थ अनिल यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को बड़ौनी तहसील के ग्राम महेबा निवासी स्वर्गीय अनिल यादव पुत्र आत्माराम यादव के निवास पहुंचकर स्वर्गीय अनिल यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। गृह मंत्री ने इस दौरान स्वर्गीय अनिल यादव के पिता आत्माराम यादव एवं परिजनों से चर्चा कर उन्हें ढाढसे बंधाते हुए कहा कि शासन स्तर से हर संभव मदद दिलाई जायेगी। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय अनिल यादव राजौरी में भारतीय सेना में लायस नायक के पद पर पदस्थ थे। जिनका 29 सितम्बर को निधन हो गया था और उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ गृह ग्राम महेबा में किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close