Top Newsमध्य प्रदेश
अखिल भारतीय कायस्थ सम्मान समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग हुए शामिल

दतिया।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने लालबहादुर शास्त्री जी की 118जयंती पर साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय चित्रांश बंधुओं को मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया सम्मानित, लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे कायस्थ बंधुओं को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया जिसमें दतिया जिले से डाक्टर अरविंद श्रीवास्तव “असीम”, रवि भूषण खरे “रवि “एवं श्रीमती रंजना भटनागर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ अरविन्द श्रीवास्तव, ने काव्य पाठ किया एवं रवि भूषण खरे ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि शास्त्री जी के आदर्श आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है तथा उनके द्वारा दिए गए जय जवान जय किसान का नारा देश के लिए जागरण का मूल मंत्र है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।