Top Newsमध्य प्रदेश
स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ौनी ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले को दिलाई पहचान – डॉ. नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री उत्कृष्ट सेवा कर्मियों के सम्मान समारोह में हुए शामिल

दतिया। एक दिवसीय दौरान पर दतिया पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश कीर्मिमान बना रहा है। बड़ौनी ने स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल रहकर जिले को पहचान दिलाई है। वहीं प्रदेश का इन्दौर नगर स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार देश में छटवींवार प्रथम स्थान पर रहा है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान रविवार को वृन्दावनधाम दतिया में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत् स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों के सेवा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा कर्मियों को प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया।