Top Newsमध्य प्रदेश
कुरीतियों के उन्मूलन में शिक्षा की अहम भूमिका – जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव
गाँधी जयंती के अवसर पर हुआ अस्पृश्यता निवारण सह सदभावना शिविर का आयोजन

ग्वालियर 02 अक्टूबर 2022/ गाँधी जयंती के पावन अवसर पर जन जातीय कार्य विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारण सह सदभावना शिविर लगाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव के मुख्य आतिथ्य में शासकीय बालक छात्रावास आँतरी में आयोजित हुए शिविर में विधायक श्री सुरेश राजे व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह तथा जिला पंचायत के सदस्यगणों ने भाग लिया। साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं विद्यार्थी भी इस शिविर में शामिल हुए।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों से इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिये आगे आने का आह्वान किया। शिविर के दौरान अस्पृश्यता निवारण तथा अन्य विषयों पर निबंध, वाद-विवाद व अन्य रचनात्मक प्रतियोगितायें हुईं। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अतिथियों ने विजेता रहे विद्यार्थियों को जन जातीय कार्य विभाग की ओर से नगद पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव ने शिक्षा की वजह से समाज में आ रहे बदलाव पर अपने अनुभव शिविर में साझा किए। साथ ही कहा कि छुआछूत जैसी कुरीतियों के उन्मूलन में शिक्षा की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिकायें पढ़ेंगीं तो पूरा परिवार शिक्षित और समृद्ध बनेगा। साथ ही समाज से कुरीतियाँ भी दूर होंगीं। इसलिए सभी लोग अपने परिवार की बालिकाओं को जरूर पढ़ाएँ।
कार्यक्रम में विधायक श्री सुरेश राजे ने भी विचार व्यक्त किए। सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग श्री एच बी शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उत्थान के लिये संचालित योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सहभोज का भी आयोजन हुआ। जिसमें सभी अतिथियों सहित ग्रामीण नागरिकों एवं स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण किया। आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर सहित अन्य महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया।