Top Newsमध्य प्रदेश

भांडेर में अजाक थाना पुलिस ने जनचेतना शिविर का किया आयोजन

दतिया।अजाक थाना पुलिस ने जनचेतना शिविर का किया आयोजन, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे जनचेतना शिविर के अंतर्गत शुक्रवार को भांडेर ग्राम सिकंदरपुर में हाट स्पाट क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक अजाक राजू रजक द्वारा शुक्रवार को समाज के कमजोर वर्गों के प्रति जनचेतना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित 30 लोग उपस्थित रहे तथा शिविर में उपस्थित समाज के कमजोर वर्गों को उनके अधिकारों ब कर्तव्यो के बारे में बताया गया तथा सभी लोगों से आपसी समरसता बनाए रखने का आग्रह किया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक अजाक राजू रजक, शशि कुमार प्रभारी भांडेर, आरक्षक अशोक, आरक्षक चालक दीपू सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close