Top Newsमध्य प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के 31 वृद्धजनों का हुआ सम्मान

दतिया। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार आज न्यू कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कुल 31 वृद्धजनों को चिन्हित कर आज एनआईसी कक्ष में 5 वृद्धजनों का शॉल, श्रीफल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। शेष लोग जो चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण उन्हें उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में भारतीय लोकतंत्र कोे सुचारू बनाने में वृद्धजनों का हमेशा से ही काफी महत्व रहा है। हमारे वृद्धजनों ने लोकतंत्र की स्थापना के लिए हमेश बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपना योगदान दिया है।उन्होंने कहा कि वृद्धजनों ने देश में समय-समय पर हुए विभिन्न चुनावों के दौरान अपना बहुमूल्य वोट डालकर अपना योगदान दिया।कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश भार्गव द्वारा 5 वृद्धजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिन वृद्धजनों को सम्मानित किया गया उनमें श्रीमती देवका सेवढ़ा, श्रीमती मीरा भाण्ड़ेर, श्रीमती अवधरानी भाण्ड़ेर, श्रीमती चिरोजी देवी दतिया, श्रीमती रामकली आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close