Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेशसमय विशेष

घर पर वरिष्ठ सदस्य के होने से बरगद जैसी छाया महसूस होती है- कौशलेंद्र विक्रम सिंह

ग्वालियर: कारोंना काल में हमने सयुक्त परिवार के महत्व को समझा व यह महसूस किया कि एकल परिवार में हम अपने को कितना अकेला पते है। उक्त उद्गगार ग्वालियर की जिलाधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसन्दी व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री आशीष तिवारी ने अपने दादा जी और पिता जी के साथ बिताए जा रहे पलो को साझा किया वा सभी युवाओं को यह संदेश दिया कि अपने बुजुर्गों के साथ बैठने से ज्ञान का भंडार प्राप्त होता है। इस अवसर पर 75 वर्ष अधिक आयु के 13 वरिष्ठ जन का सम्मान किया गया। इससे पहले स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष अशोक खंडेलवाल ने दिया वा संस्थान की गतिविधियों का परिचय भूपेंद्र जैन ने दिया। इस अवसर पर ग्वालियर चम्बल सभांग के पहले ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट लाने वाले युवा इजीनियर राजन अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय भार्गव ने किया वा आभार मुकेश जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष जी डी लड्ढा, अशोक शर्मा, एस के गुप्ता, सुधकार धर्माधिकारी, डॉक्टर के के अग्रवाल, श्रीमती ज्योति गुप्ता, श्रीमती विशाखा मारवाड़ी, विकास हरलालका, राजन अग्रवाल, कमल पटेल आदि उपस्थित थे।
“सम्मनित होने वाले वरिष्ट नागरिक”
श्री ब्रह्म दत्त गिरी
श्री चतुर्भुज गुप्ता
श्री राम भरोसे गुप्ता
श्री श्याम स्वरूप गुप्ता
श्री चंदन सिंह
श्रीमती आशा श्रीवास्तव
श्री नरेन्द्र कुमार गर्ग
श्री रति राम यादव
श्री रघुनाथ सिंह कुशवाहा
श्रीमती पुष्पा देवी गुप्ता
श्री राजेन्द्र सिंह यादव
श्री डी सी जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close