Top News
शहर में अधिकारियों की मिलीभगत से दबंग लोग कर रहे हैं अतिक्रमण, जिला प्रशासन बना मूकदर्शक

दतिया। प्रशासन मंशा अनुसार दतिया शहर को चारों तरफ सुंदर और आकर्षक बनाकर व्यविस्था करने में लगा हुआ है, जिस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर शहर में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी गण दबंग लोगों से हजारों रुपए लेकर विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर आ रहे हैं, उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात्रि में एक दबंग व्यक्ति नवाब यादव ने झांसी बाईपास रोड पर उपभोक्ता फोरम की दीवार से नुक्कड़ पर ही एक टीन की दुकान बनाकर स्थापित कर ली है, जानकारी के अनुसार नवल यादव बता रहा है कि उसे नगर पालिका अधिकारी श्री दुबे को हजारों एक उपभोक्ता फोरम चपरासी अनिल दुबे को भी रुपए देकर अपनी दुकान रखी है, जब कि कोई भी व्यक्ति शासकीय भूमि पर बिना नगर पालिका अधिकारी एसडीएम जजिया से लिखित अनुमति बगैर कहीं भी डिब्बा या दुकान नहीं रख सकता है, इसी प्रकार से बस स्टैंड के सामने रेन बसेरा के आसपास भी कई डिब्बे नगरपालिका की लिखित अनुमति के बिना रखे हुए हैं