Top News

सांसद ने ग्राम बस्तूरी में किया नवीन नलजल योजना का भूमिपूजन

दतिया। सांसद श्रीमती संध्या राय द्वारा विगत दिवस ग्राम वस्तूरी पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में नवीन नलजल योजना का भूमिपूजन किया और पेयजल गुणवत्ता की जांच के लिए एफटीके किट वितरित की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सेवढ़ा अनुराग निगवाल, कार्यपालन यंत्री पीएचई अनिल लगरखा, एसडीओ महेश शर्मा, जिला समन्वयक अजय कुमार सविता, उपयंत्री रीतेश राव उबाड़े, हैंडपंप टेक्नीशियन मुकेश प्रजापति, समय पालक जीतेंद्र कुमार चंदेलिया, अन्य अधिकारी, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close