Top Newsमध्य प्रदेश

विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

दतिया।शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के द्वारा बुधवार को विश्व रेबीज दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर जन जागरण एवं विद्यार्थियों के बीच में शैक्षणिक ज्ञान को बढ़ाने हेतु फोटो पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का एम.बी.बी.एस विद्यार्थियों के बीच में आयोजन किया गया। जिसमें ज्यूरी की भूमिका डाॅ. समीर साठे, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, एनाटाॅमी विभाग, डाॅ. सुरेन्द्र कुमार बौद्ध प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, फार्माकोलाॅजी विभाग एवं डाॅ. आशीष कुमार मौर्य, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, ई.एन.टी. विभाग के द्वारा निभाई गई।उपरोक्त प्रतिस्पर्धाओं में फोटो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अमन कुमार यादव ,द्वितीय पुरस्कार अभिषेक साहू, एवं तृतीय पुरस्कार मयंक राज ,पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान जयसवाल, द्वितीय स्थान पर वेदांत सक्सेना, एवं तृतीय स्थान पर कृष्णा त्यागी ,तथा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आदित्य शर्मा एवं अरूनिमा गुप्ता ,द्वितीय स्थान पर निशांत सेंगर एवं माधवी मैत्री जैन, एवं तृतीय स्थान पर कृष्णा त्यागी एवं रूपाली कुशवाह रहे। कार्यक्रम का आयोजन डाॅ. प्रदीप शुक्ला, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के नेतृत्व में डाॅ. सचिन सिंह यादव , सह-प्राध्यापक, डाॅ. शुभांशु गुप्ता, सहायक प्राध्यापक, संजीव शर्मा, सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में डाॅ. राजेश गुप्ता, डाॅ. किरण त्रिपाठी, डाॅ. पी. अधिकारी, डाॅ. घनश्याम अहिरवार, डाॅ. अनिल मंगेशकर, डाॅ. अभिषेक मेहता, डाॅ. हर्ष चावरे, डाॅ. मीनू बाकना, डाॅ. निधी अग्रवाल एवं कपिल यादव उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिये शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के अधिष्ठाता प्रोफेसर डाॅ. दिनेश उदैनिया द्वारा कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग को बधाई दी एवं विजयी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close