Top Newsमध्य प्रदेश
आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे स्टेशन ग्वालियर पर यात्री जागरूकता अभियान तथा चैकिंग अभियान चलाया गया

ग्वालियर : दिनाँक 26.09.2022 को त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन ग्वालियर पर निरीक्षक संजय कुमार आर्या हमराह ASI/नरोत्तम मीना, HC रबीन्द्र सिंह, HC आर एन सिंह, HC अनिल कुमार व CT रामनरेश भदौरिया व Lct. अर्चना सिंह/ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें स्टेशन पर जनरल वेटिंग हाल, प्लेटफार्म, बुकिंग विण्डो तथा ट्रेनों में यात्रियों को जहरखुरानी, व अपने सामान, मोबाइल, लैपटॉप को सुरक्षित रखने, तथा पायदान पर यात्रा न करने तथा ट्रेनों में गंदगी ना फैलाने, अनावश्यक चैन पुलिंग ना करने के संबंध में जागरूकता अभियान तथा संदिग्ध सामानो की चेकिंग किया गया कोई संदिग्ध सामान आदि नही मिला। बाद सर्कुलेटिंग एरिया में चेक किया गया। यात्रियों को स्टेशन से कुशलता पूर्वक स्टेशन परिसर से पास कराया गया