Top Newsमध्य प्रदेश

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा

अम्बाह. पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता सत्यप्रकाश सखवार एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बाह के संयुक्त तत्वावधान में अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह को, अम्बाह विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा । इसके पूर्व सभी कांग्रेसी डाक बंगला अम्बाह पर‌ एकत्रित होकर, जन समस्याओं के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे ।जहां अम्बाह नगर की जल भराव , बढ़े हुए बिजली बिल, लोह पीटाओं के आवास, वार्ड क्रमांक 10 एवं 3 में जल भराव , चम्बल क्षेत्र के डूब प्रभावित ‌गांवों के प्रत्येक परिवार को पांच-पांच ‌लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जैसी मांगों से अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराया । पूर्व विधायक नेता कांग्रेस ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि आजादी के 75 साल बाद भी लोहपीटा समाज को उनका घर नहीं मिल सका है।
यदि संबंधित मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो लोहपीटा समाज के साथ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने के लिए कांग्रेस पार्टी मजबूर हो जाएगी
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से श्री उमाचरण कटारे ब्लॉक अध्यक्ष, सुधीर मावई, अंकुर मावई, पार्षद जय राजौरिया, अतेन्द्र सिंह, शेरा सिंह तोमर, विमल जैन राजू, अंकित उपाध्याय, अमर सिंह सखबार , बीरेंद्र सखबार, कालीचरण सखबार, अनुरुद्ध शर्मा, बृजकिशोर उपाध्याय, राजा तोमर, योगेन्द्र सिंह तोमर,ब्रज किशोर सखबार, शिवनारायण सखबार, प्रवीणेन्द्र सिंह तोमर, अजेद्र सिंह तोमर, खलील पठान,

पंकज जैन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close