Top Newsमध्य प्रदेश
गृह मंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्र के बालक – बालिकाओं की स्वास्थ्य स्पर्धा का किया शुभारंभ

दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि, विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सोमवार को दतिया में आंगनबाड़ी केन्द्र के बालक एवं बालिकाओं की स्वास्थ्य स्पर्धा का शुभारंभ कर बच्चों को प्रमाण-पत्र प्रदाय कर पुरस्कृत किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सितम्बर माह को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में अधिक से अधिक जनसहभागिता बढ़ाई जाये। कलेक्टर संजय कुमार ने इस मौक पर बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत् आज प्रदेश सहित जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0 से 6 वर्ष के बच्चों की स्वथ्य बालक एवं बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया है।