Top Newsमध्य प्रदेश
दतिया जिले ने विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर संभाग का गौरव बढ़ाया – आशीष सक्सैना
संभाग आयुक्त ने सम्मान समारोह में व्यक्त किये अपने विचार

दतिया। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के आयुक्त आशीष सक्सैना के सम्मान में जिला प्रशासन दतिया द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संभाग आयुक्त सक्सैना द्वारा दोनो संभागों में उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्य एवं नवाचारों से वक्ताओ ने उल्लेख किया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने संभाग आयुक्त के सुखद एवं मंगल जीवन की कांमना की। समारोह में कलेक्टर संजय कुमार एवं अधिकारियों की टीम ने संभाग आयुक्त सक्सैना को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। दतिया के होटल मोटल में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में संभागायुक्त की धर्मपत्नि श्रीमती सक्सैना, कलेक्टर की धर्मपत्नि श्रीमती कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, श्री सक्सेना के परिजन सहित जिला अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।