Top Newsमध्य प्रदेश
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर नवीन 17 थानों में महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क का शुभारंभ

दतिया।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् पुलिस मुख्यालय के चेतना अभियान अंतर्गत मानव दुर्व्यपार एवं महिला/ बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की जनजागरुकता हेतु पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एसडीओपी दतिया दीपक नायक के मार्गदर्शन में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर नवीन 17 थानों में महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। इस दौरान होलीपुरा शासकीय विद्यालय में और भांडेर पुलिस द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम बिछौदना में छात्र छात्राओ को मानव दुर्व्यपार, बच्चों/महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों के प्रति सजग किया गया। उन्हें इस संबंध में लघु फिल्में दिखाई गई एवं पैंपलेट्स वितरित किए गए और हैल्प लाईन नम्बर 100 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान सूबेदार नीलिमा गुर्जर, उनि सुभाष शर्मा, उनि कौशल्या भगत व अन्य पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहे।