Top News
अखंड णमोकार मंत्र पाठ जैन मिलन/पुरुष/महिला/युवा/ बालिका सामूहिक मीटिंग संपन्न

ग्वालियर|ग्वालियर के इतिहास में प्रथम बार 53 वा मां विशुद्ध वर्षा योग 2022 ग्वालियर में परम पूज्या सिद्धांत रत्न, भारत गौरव, गणिनी आर्यिका श्री 105 विशुद्धमती माताजी, परम ब्रह्मविद्या पट्ट गणिनी आर्यिका श्री 105 विज्ञमति माता जी ससंघ के पावन सानिध्य में 18 सितंबर से निरंतर 15 दिवसीय अखंड णमोकार महामंत्र पाठ चल रहा है।
उसी संख्या में 26 सितंबर को श्री दिगंबर जैन जैसवाल जैन मंदिर परिवार, जैन मिलन नेमिनाथ, जैन मिलन महिला नेमिनाथ, युवा जैन मिलन नेमिनाथ, बालिका जैन मिलन नेमिनाथ, के नेतृत्व में 24 घंटे 26 सितंबर से प्रातः 5:00 बजे से 27 सितंबर प्रातः 5:00 बजे तक जिम्मेदारी आयोजक द्वारा दी गई है।
जिसकी तैयारी के संदर्भ में विशेष मीटिंग चारों शाखाओं की जैसवाल धर्मशाला में आयोजित की गई।
सामूहिक मीटिंग अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान सुमित चंद जी जैन ने कि साथ ही इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 के क्षेत्रीय संयोजक युवावीर रवि जैन , क्षेत्रीय धार्मिक चेयर पर्सन वीरांगना सोनल जैन, क्षेत्रीय बाल संस्कार एवं नैतिक शिक्षा चेयर पर्सन वीरांगना सारिका जैन आदि जैन मिलन नेमिनाथ अध्यक्ष कमल चंद जैन, जैन मिलन महिला नेमिनाथ अध्यक्ष वीरांगना संजू जैन, सचिव वीरांगना ज्योति जैन, युवा जैन मिलन नेमिनाथ के अध्यक्ष युवा वीर पारस जैन, जैन मिलन बालिका नेमिनाथ अध्यक्ष बालिका सौम्या जैन, सचिव खुशी जैन आदि सदस्यगण पदाधिकारी गण चारों शाखाओं के उपस्थित रहे।
मंगलाचरण वीरांगना सोनल जैन द्वारा किया गया।
मिटिग संचालन युवावीर प्रियांशु जैन द्वारा किया गया।