Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेश

ज्ञानतीर्थ पर वार्षिक कलशाभिषेक महोत्सव सम्पन्न

पर्युषण पर्व के समापन पर ज्ञानतीर्थ क्षेत्र पर वार्षिक कलशाभिषेक एवं श्रीजी की शोभायात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया

मुरेना (मनोज नायक) पर्युषण पर्व के समापन पर ज्ञानतीर्थ क्षेत्र पर वार्षिक कलशाभिषेक एवं श्रीजी की शोभायात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
प्रारम्भ में श्री जी को पालकी में विराजमान कर भव्य एवं विशाल शोभा निकाली गई । क्षेत्र पर चातुर्मासरत पूज्य क्षुल्लिका अक्षतमति माताजी के सान्निध्य में एवं व्रह्मचारिणी अनीता दीदी, मंजुला दीदी, ललिता दीदी के निर्देशन में भव्य शोभायात्रा ए बी रोड पर भृमण करती हुई श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन ज्ञानतीर्थ क्षेत्र पर पहुची । वहां पर श्री जी को पांडुक शिला पर विराजमान किया गया । कलशाभिषेक के तहत प्रथम कलश का सौभाग्य श्रावक श्रेष्ठी श्री सुभाषचंद सुरेन्द्रकुमार जैन मुरेना एवं शांति धारा करने का सौभाग्य दिल्ली के गुरुभक्तों ने प्राप्त किया । इस पावन अवसर पर क्षुल्लिका अक्षतमति माताजी को साधर्मी बन्धुओं ने बस्त्र एवं शास्त्र भेंट किये ।
फरबरी माह में होने जा रहे पंचकल्याणक महोत्सव के सौधर्म इंद्र श्री रूपेश नीलम जैन, चांदी वाले, आगरा का ज्ञानतीर्थ कमेटी द्वारा सम्मान किया गया ।


कार्यक्रम के शुभारम्भ में मंगलाचरण ज्ञानोदय महिला मंडल द्वारा किया गया । चित्र अनावरण श्री रूपेश जी जैन आगरा एवं दिल्ली से पधारे हुए अथितियों द्वारा एवं दीप प्रज्ज्वलन सर्वश्री सुमतिचन्द मुरार, शांतिलाल, प्रेमचंद, मनोज नायक, अतुल जी, संजू जी, अभिषेक टीटू, सौरभ नायक सहित समाज के श्रेष्ठिवर्ग द्वारा किया गया । पाठशाला एवं अन्य बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सतेंद्र जैन खनेता, सुनीत भैयाजी ने नृत्य प्रस्तुत किये ।


ज्ञानतीर्थ पर वार्षिक मेला, कलशाभिषेक एवं श्रीजी शोभायात्रा के अवसर पर मेले जैसा माहौल था । मन्दिर प्रांगण में चाट-पकोड़ी, कुल्फी, बच्चों के खिलौने, सॉफ्टी, झूला, मिन्की हाउस आदि की दुकानें सजी हुई थीं । महोत्सव में दिल्ली, आगरा, सहारनपुर, अम्बाह, पोरसा, मुरार, लश्कर, ग्वालियर, जौरा, बानमोर, सुमावली, धोलपुर, राजाखेड़ा, मनियां सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष से हजारों की संख्या में गुरुदेव आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के भक्त विराजमान थे ।
कार्यक्रम का संचालन टीकमगढ़ से पधारे हुए ब्रह्मचारी भैया श्री मनीष जैन एवं ब्रह्मचारिणी बहिन अनिता दीदी ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी साधर्मी बन्धुओं के लिए ज्ञानतीर्थ आराधक परिवार द्वारा सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई थी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close