Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेश
टिकटोली में विधान समापन पर शोभायात्रा सम्पन्न

मुरेना (मनोज नायक) जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली दूमदार में विधान समापन पर भव्य श्री जी शोभायात्रा एवं कलशाभिषेक का कार्यक्रम सपन्न हुआ ।
अतिशय क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबल सम्भाग का अति प्राचीनतम ऐतिहासिक जैन तीर्थस्थल श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली (जौरा) मुरेना में परम् पूज्य मुनिश्री अजितसागर जी, ऐलक श्री परमानन्द सागर जी, ऐलक श्री दयासागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में मुरेना पल्लीवाल जैन समाज के श्रावक श्रेष्ठी पुण्यार्जक परिवार श्री यतीन्द्रकुमार संजयकुमार जैन ने 18 सितम्बर से 25 सितंबर तक श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया था ।
आज विधान के समापन पर श्री जी को नालकी में सवार कर भव्य आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में इंद्र-इंद्राणी चंवर डुराते हए चल रहे थे । श्री जी की शोभायात्रा में युवा भक्त नृत्य एवं जैन सिद्धान्तों पर आधारित भजनों का मंगलगान कर रहे थे ।
क्ष्रेत्र परकोटा में भृमण पश्चात श्री जी की शोभा यात्रा विधान स्थल पर पहुची । वहां पर इन्द्रों द्वारा श्री 1008 जिनेन्द्र प्रभु का कलशाभिषेक किया गया ।
कार्यक्रम के समापन पर पधारे हुए विशेष अतिथियों का सम्मान किया गया । ततपश्चात उपस्थित सभी साधर्मी बन्धुओं ने सामूहिक भोज का आनन्द लिया ।