Top Newsमध्य प्रदेश

विश्व फार्मासिस्ट दिवस के पूर्व जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर सम्पन्न

दतिया।विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा 52 यूनिट रक्त का दान किया गया। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट के स्वास्थ्य विभाग में योगदान एवं भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा उपस्थित रहे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रशांत ढेंगुला, सीएमएचओ डॉ आर बी कुरेले, सिविल सर्जन डॉ के सी राठौर, डॉ अर्जुन सिंह अधीक्षक शा.चिकित्सा महाविद्यालय, आरएमओ डॉ के एम वरूण, समाजसेवी डॉ राजू त्यागी सहित जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट कार्तिकेय मिश्रा द्वारा किया गया एवं आभार प्रकट स्टेट फार्मसिस्ट एशोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजन नायर तथा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close