Top Newsमध्य प्रदेश
शासन की विभिन्न योजनाओं का वंचितों को लाभ दिलाएँ – सीईओ कमलेश भार्गव
नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

दतिया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन) के तत्वावधान में चयनित नवांकुर संस्थाओं का प्रशिक्षण सभागार, कृषि विज्ञान केंद्र दतिया में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के अंतिम सत्र में मुख्यअतिथि श्री कमलेश भार्गव अपर कलेक्टर/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया, विशिष्ट अतिथि डॉ आर.के.एस. तोमर वरिष्ठ वैज्ञानिक, श्री हरिहर समाधिया सामाजिक मुद्दों के चिंतक, राजीव सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर के एस तोमर वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक ने की। सभी नवांकुर संस्थाओं के प्रतिभागियों को जिला पंचायत सीईओ द्वारा क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विकासखंड समन्वयक श्रीमती ज्योति गोस्वामी, लेखा अधिकारी श्री राजकुमार वर्मा ने किया