Top Newsमध्य प्रदेश
गरीब को पक्के आवास उपलब्ध करायें जायेंगे – डॉ. मिश्रा
गृह मंत्री ने दतिया में 110 हितग्राहियों को 1 करोड़ 1 लाख की राशि आवास निर्माण हेतु प्रदाय की

दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि, विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई भी आवासहीन गरीब पक्के आवास से वंचित नहीं रहेगा। सभी पात्र गरीबों को पक्के आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। इसमें वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डो में आवासहीनों को चिन्हित कर उन्हें आवास उपलब्ध कराने में अपना सहयोग दें। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को दतिया में वृन्दावन धाम में प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिए आवास 2022) के तहत् दतिया नगर के 110 हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय किश्त के रूप में 1 करोड़ 1 लाख की राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।