Top Newsमध्य प्रदेश

शासन की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में पटवारियों की अहम् भूमिका है – डॉ. मिश्रा

पटवारी संकल्प लें कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करायें - गृह मंत्री

दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि, विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में पटवारियों की अहम् भूमिका है। पटवारी आज संकल्प लें कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् जिले में शासन की हितग्राहियों मूलक योजनायों के तहत् शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कर प्रदेश में अग्रणी जिला बना मंत्री डॉ. मिश्र शनिवार को दतिया में म.प्र. पटवारी संघ के जिला सम्मेलन एवं समम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर म.प्र. पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र बघेल, उपाध्यक्ष सुनीता बघेल, संभागीय अध्यक्ष शत्रुघन उजैनिया, जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव,मनोज कुशवाहा आदि पदाधिकारीगणउपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close