Top Newsमध्य प्रदेश

तेज गति से वाहन चलाना पड़ा महंगा, यातायात पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य वं एसडीओपी सुश्री प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन यातायात प्रभारी सूबेदार दीपक साहू ने तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई,अगर आप हाईवे पर तेज गति से वाहन चला रहे हो तो हो जाइए सावधान,वाहन की अधिक गति से चलाना वालों भारी पड़ सकता है, यातायात थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। करीब साढ़े तीन घंटे की कार्रवाई में 20 चालान बनाए गए। हाईवे पर दुर्घटनाओं को देखते हुए मृत्यु दर में कमी लाने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। हादसों को रोकने के लिए इन दिनों इंटरसेप्टर वाहन से चालानी कार्रवाई की जा रही है। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close