Top Newsमध्य प्रदेश

इन्दरगंज जैन मंदिर से निकली भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा

स्वर्ण रथ में सवार होकर निकले भगवान महावीर स्वामी

ग्वालियर । श्री दिगम्बर जैन मंदिर इंदरगंज चैराहे से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा निकाली गई। चह रथयात्रा इंदरगंज जैन मंदिर से प्रांरभ होकर दालबााजार, राजपायगा रोड़ होती हुई जैन छात्रावास पहुंची, जहां आयोजन में मख्यरूप से पधारे विधायक सतीश सिकरवार एवं महापौर शोभा सिकरवार की उपस्थिति में भगवान का कलशाभिषेक किया गया।
जगह जगह उतारी भगवान की आरती- जैन समाज के प्रवक्ता ललित जैन ने बताया कि रथयात्रा जिन मागों से गुजरी वहां लोगों ने अपने द्वार पर रंगोली सजाकर स्वण रथ में विराजे भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारी, एवं शोभायात्रा का अनेक स्थानो पर स्वलपहार के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन सुधीर जैन एवं अम्बरीश जैन ने किया
महिलाओं एवं बालिकाओं ने किया गरबा, डांडिया- रथयात्रा में भगवान के रथ के आगे चल रहीं महिलाऐं एवं बालिकाओं ने जैन भजन- कभी वीर बनके महावीर बनके चले आना प्रभू जी चले आना… पर गरबा डांडिया किया।
यह थे रथयात्रा के मुख्य पात्र– भगवान को रथ पर लेकर महेशचन्द्र जैन एवं राजेश कुमार जैन बैठेे थे, वहीं सगुनचन्द जैन रथ के सारथी बने। राधेश्याम जैन, आदर्श जैन, अनिल जैन, राजेश जैन, दीपक जैन, निखिल जैन, दिनेश जैन ने इन्द्र बनकर भगवान पर चवंर ढुरा रहे थे। खजांची का दायित्व निभाया प्रकाशचन्द्र जैन ने। भगवान महावीर स्वामी की शांतिधारा सीए दीपक जैन के द्वारा की गई।
आयोजन समिति ने तिलक लगाकर किया स्वागत- मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेश जैन, सचिव कुशलचन्द्र जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार जैन, वीरेन्द्र जैन, सहसचिव सुधीर जैन, कोषाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन, सहकोषाध्यक्ष अम्बरीश जैन, धमेन्द्र जैन, सोनू जैन ने रथयात्रा में शामिल सभी लोगों का तिलक लगाकर, दुपटटरा पहनाकर स्वागत किया।
यह संस्थाऐं थी विशेष रूप से शामिल– कार्यक्रम में जैन महिला जाग्रति मंच शाखा सखी समूह, जैन महिला मंडल इंदरगंज पाश्र्वनाथ बालिका मंडल, जैन युवा मंडल, जैन महिला परिषद, जैन महिला जाग्रति मंच शाखा महानगर सहित जैन समाज की अन्य संस्थाओं के सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close