Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेश
जैन महिला परिषद के द्वारा आयोजित युगल भजन प्रतियोगिता में प्रशान्त पूजा जैन प्रथम, ललित नविता जैन रहे द्वितीय स्थान पर
भजन- यह धरम है आतम ज्ञानी का, यह मंदिर महावीर स्वामी का....

ग्वालियर 8 सितम्बर । पयुर्षण पर्व के अवसर पर आज जैन महिला परिषद शाखा ग्वालियर के द्वारा नईसड़क स्थित चम्पाबाग बगीची में युुगल जैन भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 40 प्रतियोगियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जैन महिला परिषद की प्रांतीय पदाधिकारी माधवी शाह, ज्ञानेश्वरी बोहरा, माया जैन, मिठु सेठी, रेखा पाटोदी, अरूणा कासलीवाल, अल्पना जैन विशेष रूप से मंचासीन थी। प्रतियोगिता के निर्णायक यतीन्द्र बड़जात्या एवं मधु बड़जात्या थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था की संभागाध्यक्ष मिठु सेठी ने किया। संस्था की अध्यक्ष दीपिका जैन एवं सचिव अर्चना जैन ने बताया कि प्रतियोगियों ने संगीतमय भजनों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें युगल भजन की प्रस्तुति ललित जैन एवं नविता जैन ने भजन ‘‘ नरतन रतन अमोल, इसे पानी में मत डालो……’’ की प्रस्तुति दी।
युगल ग्रुप में प्रथम प्रशांत छाबड़ा एवं पूजा छावड़ा, द्वितीय स्थान पर ललित जैन एवं नविता जैन ने पुरूस्कार जीता। एकल गु्रप में प्रथम पुरूस्कार उदित जैन, द्वितीय सुधीर जैन, तृतीय श्रृति जैन रहीं, बाल गु्रप में दिव्या जैन, काव्या जैन विजेता रहीं। सांत्वना पुरूस्कार वंदना जैन, वंदना चांदवाड़, लीना बोहरा, पायल गोधा को मिला।
जैन महिला परिषद की अध्यक्ष दीपिका जैन, सचिव अर्चना जैन, कोषाध्यक्ष रेखा सोगानी, चातुर्मास कमेटी के पुरूषोत्तम जैन, विनय कासलीवाल, प्रवीण गंगवाल, जैन मिलन ग्वालियर के अध्यक्ष मनोज सेठी, सचिव सुरेन्द्र जैन विनोद जैन ने सभी विजेता प्रतियोगियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।