Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशप्रदेशशिक्षा
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत के पान कुंवर इंटर नेशनल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया

इटावा-भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत के पान कुंवर इंटर नेशनल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया| डॉ कैलाश चंद यादव ने वर्तमान के संस्कारित विद्यार्थी को देश का स्वर्णिम भविष्य बताया और कहा कि विद्यार्थी जीवन सजगता का समय होता है| उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु द्वारा शिक्षित होकर शिष्य देश के प्रति सेवा और समर्पण का कार्य करता है भारत विकास परिषद भी इस उत्तर दायित्व को बखूबी निभा रहा है। पान कुवर इंटरनेशनल स्कूल में डॉ कैलाश चंद्र यादव के नेतृत्व में प्रशांत दीक्षित ,राम मनोहर दीक्षित एवं गुरू वंदन प्रभारी कुलदीप अवस्थी ने शिक्षक विग्नेश बाबू एवं छात्र अमन शर्मा , छात्रा खुशी मलिक को सम्मानित किया