Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेश

महिलाओं के अनूठे क्रिकेट मैच के साक्षी बने प्रभारी मंत्री श्री सिलावट महिला खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

ग्वालियर 07 सितम्बर 2022/ जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट बुधवार को यहाँ जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित हुए महिलाओं के अनूठे क्रिकेट मैच के साक्षी बने। मराठी परिधान लुगड़ा पहनकर महिलाओं की दो टीमों के बीच रोमांचक व अनूठा क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें महिलाओं ने चौके-छक्के लगाकर खूब वाहवाही लूटी।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने दोनों टीमों की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया। साथ ही कहा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिये कटिबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम की खिलाड़ियों को ट्रॉफियाँ व पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी व वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्रीमती सुमन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close