Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेशशिक्षा
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए शिक्षक सम्मान समारोह में 400 से अधिक शिक्षक सम्मानित
अच्छे गुरूजन के सानिध्य से लक्ष्य, उद्देश्य व सपना पूरा होता है – श्री सिलावट

ग्वालियर 07 सितम्बर 2022/ समाज की दशा व दिशा बदलने की शक्ति गुरूजनों के पास होती है। यदि अच्छा गुरू मिल जाए तो लक्ष्य, उद्देश्य व सपना पूरा हो जाता है। गुरूजन भारतीय संस्कृति में सदैव से सम्माननीय रहे हैं। इस आशय के विचार जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मुरार में आयोजित हुए शिक्षक सम्मान समारोह में व्यक्त किए। बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल की पहल पर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस शिक्षक सम्मान समारोह में मुरार व मुरार ग्रामीण क्षेत्र सहित शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के 400 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लागू कर भारत को फिर से शिक्षा के माध्यम से विश्व गुरू बनाने की ओर कदम बढ़ाए हैं। प्रधानमंत्री का यह सपना शिक्षकों एवं गुरूजनों के प्रयासों से ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की हर कठिनाई व समस्या के समाधान के लिये सरकार कटिबद्ध और संकल्पित है।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि अध्यापकों की वरिष्ठता, क्रमोन्नति व पदोन्नति संबंधी माँग को पूरा कराने के लिए वे अपनी ओर से पुरजोर प्रयास करेंगे और जल्द ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से इस संबंध में चर्चा की जायेगी।
बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि गुरूजन हमें संस्कारों का बोध कराते हैं। गुरूजनों के कारण ही भारत को ज्ञान व संस्कारवान लोगों का देश कहा जाता है। उन्होंने कहा गुरूओं का सम्मान देश व समाज का सम्मान है। इसी बात को ध्यान में रखकर यह शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने कहा कि गुरूजन हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। अच्छे संस्कारों का बीजारोपण कर शिक्षक ही अच्छे समाज की रचना करते हैं।
बुधवार को यहाँ मुरार स्थित बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल के स्थानीय कार्यालय परिसर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री आशीष प्रताप सिंह राठौर तथा सर्वश्री रामप्रकाश बघेल, बैजनाथ घुरैया व श्रीमती विद्या देवी कौरव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ. दीपक पाण्डे समेत अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद थे।