Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेश

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर के द्वारा किया गया, सच्चा श्रृद्वान नाटक का मंचन

मां ने चीखते हुए कहा - मेरे लाल को मत मारो....

ग्वालियर 4 सितम्बर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, ग्रेटर ग्वालियर के द्वारा आज नई सड़क स्थित चम्पाबाग बगीची में सच्चा श्रृद्वान नामक नाटक का मंचन किया गया। नाटक का संयोजन जैन सोशल ग्रुप की सांस्कृतिक उपाध्यक्ष रश्मि जैन एवं अमृता जैन ने किया। 20 मिनिट कि इस नाटक में बताया गया कि आर्थिक तंगी से परेशान कुछ धन के लालच में एक पिता अपने ही बालक को बलि देने के लिए मजबूर हो जाता है, जिस पर बालक की मां विलाप करती हुई इसका विरोध करती है लेकिन उसकी एक नहीं चलती और जब उस बालक को बलि के लिए ले जाया जाता है तो वह बालक भगवान का ध्यान करता है, इसी बीच चमत्कार होता है और बालक के गले में तलवार की जगह फूलों का हार आ जाता है। इस तरह एक सच्चा श्रृद्वान व्यक्ति को भगवान में विश्वास हो तो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।


यह थे नाटक के पात्र-
नाटक में आराध्या जैन, आर्यन जैन, कुशाग्र जैन, अनिरुद्ध जैन, आदित्य जैन, हितांशु जैन, आरुष जैन, विश्वास जैन, नमन जैन, कु.वाणी जैन अभिनय किया!
आयोजक कमेटी के पुरूषोत्तम जैन, विनय कासलीवाल, प्रवीाण गंगवाल, पंकज छाबड़ा, विनोद जैन द्वारा सभी पात्रों को पुरूस्कार देकर पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष अनुपम चौधरी, निर्वतमान अध्यक्ष संजय चौधरी, मुकेश जैन, अध्यक्ष आशीष जैन, सचिव शीतल जैन, कोषाध्यक्ष अम्बरीश जैन, सारिका जैन, रश्मि जैन, अमृता जैन, ललित जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close