Top Newsमध्य प्रदेश
जैन मिलन नेमिनाथ शाखा दाना ओली के द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर 2 सितंबरः दसलक्षण महापर्व के अवसर पर श्री 1008 नेमीनाथ दिगंबर जैसवाल जैन पंचायत मंदिर दाना ओली पर धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 31 अगस्त से 9 सितंबर 2022 तक किया जा रहा है। शुक्रवार 2 सितंबर को रात्रि 8ः45 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत् धार्मिक पासिंग द पास प्रतियोगिता रखी गई । कार्यक्रम का संचालन कु. अंशु जैन (पूर्व अध्यक्ष) बालिका नेमिनाथ ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वीरांगना सुषमा जैन क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यसमिति सदस्य, वीरांगना सुधा जैन क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थी प्रतियोगिता में वीरांगना अनीता जैन सदस्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यसमिति वीर दिनेश चंद जैन सचिव जैन मिलन नेमिनाथ की ओर से विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए ।