Breaking NewsTop Newsदेशमध्य प्रदेश

कलेक्टर बी कार्तिकेयन को हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

सीएम और सिंधिया के सामने काली पट्टी बांधकर किया विरोध और शहर में चलाया था हस्ताक्षर अभियान, फिर भी सरकार ने नहीं लिया कोई निर्णय

मुरैना – जनता के प्रति गैर जिम्मेदार असंवेदनशील और अभद्र व्यवहार करने वाले कलेक्टर भी कार्तिकेयन को हटाने के लिए पत्रकारों ने बिस्मिल संग्रहालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इससे पहले 28 दिनों से पत्रकारों का क्रमश: आंदोलन चल रहा था जिसमें मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्रियों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर एवं शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनसमर्थन जुटाते हुए कलेक्टर मुरैना को हटाने की मांग की जा चुकी है , और अब 28 दिनों बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।

ज्ञात हो कि मुरैना में आईएएस अधिकारी बी कार्तिकेयन को कलेक्टर पद पर 2 वर्ष का समय होने जा रहा है इस दौरान उन्होंने कभी भी कार्यालय से बाहर निकलकर जनता की समस्याओं को जानना नहीं चाहा और पीड़ित जनता ने जब भी अन्याय और शोषण के विरुद्ध कलेक्टर से गुहार लगाना चाही तो उन्होंने अपने अधीनस्थों के भरोसे जनता को छोड़ दिया । यही नहीं मीडिया भी जब जन समस्याओं को लेकर संवाद स्थापित करना चाहती थी तो मीडिया को भी दरकिनार किया गया । 5 अगस्त को नगर निगम चुनाव के दौरान मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने का हिटलर शाही फरमान बी कार्तिकेयन द्वारा जारी किया गया जिसके बाद मीडिया ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की तो पुलिस और प्रशासन ने मिलकर मीडिया के अधिकारों को बलपूर्वक दबाने का प्रयास किया । जिसके खिलाफ मुरैना जिले के पत्रकारों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए प्रदेश के महामहिम राज्यपाल , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से ज्ञापन और प्रत्यक्ष रूप से संपर्क स्थापित कर असंवेदनशील और गैर जिम्मेदार कलेक्टर बी कार्तिकेयन को हटाने की मांग की लेकिन सरकार की ओर से पत्रकारों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया । इससे आक्रोशित और कुंठित होकर पत्रकारों ने बिस्मिल संग्रहालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है अब देखना यह है कि सरकार पत्रकारों की इस मांग पर संज्ञान लेकर मुरैना कलेक्टर को हटाने का निर्णय कब लेती है और जिले की जनता को भ्रष्टाचारियों के चंगुल से बचाने के लिए एक स्वच्छ छवि वाले कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को पदस्थ करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close