Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेश

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने देखा शहर के कम्प्रेहेन्सिव मोबिलिटी प्लान का प्रजेण्टेशन सांसद, महापौर एवं बीज निगम के अध्यक्ष भी रहे मौजूद

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये नेशनल अर्बन ट्रांसपोर्ट पॉलिसी के तहत तैयार हुआ है प्लान पीएम गति शक्ति योजना के तहत प्लान को दिया जायेगा मूर्तरूप

ग्वालियर 02 सितम्बर 2022/ ग्वालियर शहर में लोग बिना किसी परेशानी के शहर भर में आवागमन कर सकें। इस उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी परिवहन नीति (नेशनल अर्बन ट्रांसपोर्ट पॉलिसी) के तहत ग्वालियर शहर की सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के लिए कम्प्रेहेन्सिव मोबिलिटी प्लान तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत यातायात के इस ड्राफ्ट को मूर्तरूप दिया जायेगा। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार एवं बीज व फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शहर के कम्प्रेहेन्सिव मोबिलिटी प्लान का प्रजेण्टेशन अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया।
बाल भवन के सभागार में हुए शहर यातायात प्लान के प्रेजेंटेशन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, अपर आयुक्त नगर निगम श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर व सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का भरपूर लाभ ग्वालियर शहर को मिले, इस बात को ध्यान में रखकर समय से सभी प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजे जाएँ। उन्होंने कहा कि केवल जनसंख्या ही नहीं शहर के बड़े भौगोलिक क्षेत्रफल को ध्यान में रखकर ग्वालियर शहर के यातायात प्लान को अंतिम रूप दें, जिससे लम्बे अर्से तक शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि कम्प्रेहेन्सिव मोबिलिटी ट्रांसपोर्ट प्लान के फाइनल ड्राफ्ट को जल्द से जल्द अंतिम रूप दें, जिससे यह प्लान शीघ्रता के साथ धरातल पर आ सके।
महापौर डा. शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि शहर विकास से जुडे हुए कार्यों में निगम हमेशा तैयार रहता है। शहर में सुगम यातायात के लिये पार्किंग को और सुदृढ़ करने की जरूरत है। इसके लिये बेहतर प्लान तैयार किया जाए।
बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने भी इस अवसर पर उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि नए ग्वालियर को ध्यान में रखकर यातायात प्लान में प्रावधान किए जाएँ।

अगले 20 वर्षों को ध्यान में रखकर बन रहा है ग्वालियर के यातायात का प्लान

नेशनल अर्बन ट्रांसपोर्ट पॉलिसी के तहत आगामी 20 वर्षों को ध्यान में रखकर शहर का कम्प्रेहेन्सिव मोबिलिटी प्लान तैयार हो रहा है। इसमें बेहतर यातायात व्यवस्था कैसी हो, शहर की सड़कों के हिसाब से पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सड़कों, फुटपाथों व चौराहों का विकास, बेहतर पार्किंग व्यवस्था सहित यातयात को सुदृढ़ बनाने के लिये तमाम प्रावधान किए गए हैं। इस प्लान को शहर के मास्टर प्लान को ध्यान में रखकर अंतिम रूप दिया जाएगा।
अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी लिमिटेड की असिस्टेंड वाइस प्रसीडेंट श्रीमती कनिका कालरा ने प्रजेटेंशन के दौरान बताया कि भारत सरकार की पीएम गति शक्ति योजना के तहत मध्य प्रदेश के पांच बडे शहरों में आगामी 20 वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर यातायात की योजना बनाई जा रही है। जिसमें ग्वालियर को भी शामिल किया गया। इस योजना के तहत ग्वलियर के कंप्रेसिव मोबाइलटी ट्रांसपोर्ट प्लान का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत शहर में एक ऐसा कोरिडोर तैयार किया जाना है जो कि एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड को कनेक्ट करते हुए एबी रोड गोल पहाडिया तक जाएगा।
इस योजना के तहत शहर के मास्टर प्लान को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा लगभग ढाई महीने प्रत्येक क्षेत्र में जाकर सर्वे किया है, उसके बाद ड्राफ्ट का प्रजेण्टेशन तैयार किया। जिसके तहत शहर के सार्वजनिक परिवहन, सडक विकास, पाथवे, फुटपाथ, चैराहों का विकास, पार्किंग की समस्या का निराकरण, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण व बस कोरिडोर आदि भविष्य को ध्यान में रखते हुए किस प्रकार तैयार किये जाने हैं। इसके बारे में जानकारी दी। इस योजना के तहत तीन चरणों में कार्य किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में लगभग पांच हजार करोड रूपये की योजना तैयार की गई है। जिसमें से अनेक कार्य पीपीपी मॉडल पर कराये जाएगें। इनमें से कई कार्य वर्तमान में निगम द्वारा किये भी जा रहे हैं और स्वीकृत भी हैं। योजना के सभी चरणों में लगभग 15 हजार करोड व्यय प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close