Breaking News
भांडेर थाना प्रभारी शशी कुमार की शराब माफिया पर कार्यवाही

भांडेर पुलिस टीम ने 17 हजार रुपये कीमत की 107 ली. अवैध शराब आरोपी जितेन्द्र दोहरे पुत्र बहादुरी दोहरे उम्र 23 साल निवासी ग्राम सोफ्ता के कब्जे से टीवी टावर रोड पावर हाउस के पास से की बरामद। बताया जाता है कि आरोपी उक्त शराब को मोटर साइकिल से अन्यत्र ले जाने की तैयारी कर रहा था। तभी निरीक्षक थाना भांडेर शशिकुमार ने मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर मय आरोपी के शराब को जब्त किया।