Breaking NewsTop Newsदेशप्रदेशबिहारराजनीति

मोदी के सामने नीतीश होंगे विपक्ष का चेहरा? बोले KCR- सब लोग बैठकर बातचीत करेंगे, जल्दबाजी नहीं

पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बिहार दौरे पर हैं. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. केसीआर ने कहा आज बड़े भाई नीतीश कुमार से बात हुई है. कई चीजों पर सहमति बनी है. बीजेपी सरकार को बाहर करना है, क्योंकि पिछले आठ सालों में देश में किसी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. हालांकि नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा कि अभी जल्दबाजी नहीं है. सर्वसम्मति से इस पर आने वाले समय में फैसला होगा.

बीजेपी पर केसीआर का हमला: केसीआर ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए इतना कभी नहीं गिरा था. देश का कर्ज बढ़ गया है. महंगाई से लोग परेशान हैं. केंद्र सरकार ने नारा देने के अलावा कोई काम नहीं किया है. केंद्र सरकार की नीति के कारण देश में हर क्षेत्र में नुकसान हुआ है. पीएम मोदी जी ने 2020 तक सबको घर की बात की थी, लेकिन क्या सभी को घर मिल गया है?

तेलंगाना सीएम ने कहा कि चीन हमसे काफी आगे निकल गया और हम कहां हैं. आज चीन अमेरिका को टक्कर दे रहा है. केसीआर ने कहा कि इनका (बीजेपी) योगदान क्या है कि देश को बेचने में लगे हैं. एलआईसी को क्यों बेच रहे हैं? उन्होंने कहा कि ये लोग कमजोर लोगों को डराते हैं.

तेलंगाना सीएम ने कहा कि पीएम मोदी को अमेरिका चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिये था लेकिन कह दिया कि अबकी बार ट्रम्प सरकार. वहीं, नीतीश कुमार के नेता चुनने पर केसीआर ने कहा कि अभी हम लोग बातचीत करेंगे. नेता का हमलोग चुनाव करेंगे. हड़बड़ी क्या है.

“आप क्यों जल्दबाजी कर रहे हैं. बैठकर बात करने दीजिए. हम जरूर बैठेंगे. भाजपा के जितने भी विरोधी दल हैं इस देश में, उनको एकजुट करने का हरसंभव से प्रयास करेंगे और बैठक में सर्वसहमति से जो बात निकलकर आएगी वह आपलोगों को जरूर बताएंगे. बिना दूल्हा के तो शादी होती ही नहीं है”- के चंद्रशेखर राव, मुख्यमंत्री, तेलंगाना

“सबके बारे में कह रहे हैं कि सबको यूनाइट करने की कोशिश करेंगे. ये तो हमलोगों की राय है बात है. इसलिए मिलजुल कर करेंगे. अभी क्या पूछ रहे हैं कि कौन होगा, कैसे होगा”- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close