Top Newsक्राइममध्य प्रदेश
चिरूला पुलिस की कार्रवाई,जुआ फड़ पर पुलिस ने मारा छापा, 4 जुआरियों से 27 हजार 300 सौ रुपए जब्त

दतिया।चिरूला पुलिस की कार्रवाई,जुआ फड़ पर पुलिस ने मारा छापा, 4 जुआरियों से 27 हजार 300 सौ रुपए जब्त, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य वं एसडीओपी सुश्री प्रियंका मिश्रा के निर्देशन में चिरूला थाना प्रभारी अजय अम्बे ने पुलिस बल के साथ डगरई मौजे में अवैध जुआं की सूचना मिलते ही नवागत चिरूला थाना अजय अम्बे ने दबिश दी मौके पर हार जीता का दावा लगाते जुआरियों को धर दबोचा, जुआ खेलते विपिन पुत्र अजय उदैनिया निवासी होलीपुरा, महेन्द्र पुत्र रामदौन अहिरवार डगरई निवासी, संजय पुत्र जगदीश कुशवाह हरदौल मोहल्ला, राहुल पुत्र सुनील अहिरवार हरदौल मोहल्ला को जुआं खेलते गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे से 27 हजार 300 रूपए और ताश के पत्ते जब्त किए